पंजाब के बठिंडा में चर्चित इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर मर्डर केस में पुलिस ने निहंग अमृतपाल सिंह मेहरोन को आरोपी बनाया है। उसके दो साथियों को गिरफ्तार भी किया गया है। बुधवार को कंचन की लाश बठिंडा के एक अस्पताल की पार्किंग में मिली थी। आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह मेहरोन ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो भी जारी किया। उस वीडियो में उसने बताया कि यह काम काफी समय पहले होना चाहिए था। पंजाब किसी एक धर्म का नहीं है। सबका साझा पंजाब है। अमृतपाल सिंह मेहरोन ने कंचन कुमारी के कई वीडियो शेयर करते हुए पूछा कि क्या ऐसा पंजाब में होना चाहिए। छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल फोन देखते हैं क्या उनके सामने इस तरह का कंटेंट आना चाहिए। यह भी सवाल किया कि क्या इन अश्लील कंटेंट वाली वीडियो को परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। मुझे कोई परवाह नहीं है चाहे जो परिणाम हो। लेकिन हमें नस्ल बचानी हैं। बार-बार अमृतपाल ने कंचन की वीडियो देखने को कहा और पूछा कि क्या इसे स्वीकार किया जा सकता है। इसी के साथ आगे यह भी कहा कि जो भी इस तरह का अश्लील कंटेंट बनाएगा और हमारी नस्लों को खराब करने का काम करेगा उसके खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा। हालांकि अमृतपाल सिंह मेहरोन का यह बयान कानून व्यवस्था को सीधे तौर पर चुनौती देने का काम कर रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है। वायरल हो रहे वीडियो में खुले तौर पर पुलिस को भी चुनौती दी गई है। जिसके बाद तमाम सोशल मीडिया पर कंटेंट पोस्ट करने वालों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। <br />#KamalKaur #Kanchan #Bathinda #Punjab #SocialMedia #Instagram #asianetnewshindi #Nationalnews #Hindinews #LatestNews #HindinewsLive #asianetnews #Todaynews #HindiSamachar #HindiNewsUpdate #ViralVideo #HindiLiveNews #BigNews #SamacharInHindi <br /><br />To get the latest news, subscribe to our channel-<br /><br />Log In Website- https://hindi.asianetnews.com/ <br /><br />Follow Us On Twitter-https://twitter.com/AsianetNewsHN<br /><br />Follow Us On Instagram- https://www.instagram.com/asianetnews_hindi<br /><br />Follow Us On Facebook- https://www.facebook.com/AsianetnewsHindi/<br /><br />Follow Us On Telegram- https://t.me/AsianetnewsHindi<br /> <br /> Follow Us On Kooapp-https://www.kooapp.com/profile/asianetnewshindi