Surprise Me!

Jammu Kashmir के Samba में Amarnath यात्रियों के लिए बनाया गया Transit Camp

2025-06-13 20 Dailymotion

सांबा, जम्मू कश्मीर: जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जम्मू कश्मीर के सांबा में पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए एक आधुनिक ट्रांजिट कैंप बनाया है। पर्यटन विभाग जम्मू के निदेशक विकास गुप्ता ने इस ट्रांजिट कैंप का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए यहां 200 से 250 यात्रियों के ठहरने के लिए एयर कन्डीशंड हॉल बनाया गया है साथ ही निर्बाध बिजली सप्लाई भी सुनिश्चित की गई है। <br /><br /><br />#AmarnathYatra2025 #SambaTransitCamp #PilgrimFacilities #AirConditionedHall #SeamlessElectricity #JammuTourism #DevoteeComfort #TransitCampReady #July3Yatra #BabaBarfaniDarshan

Buy Now on CodeCanyon