Surprise Me!

Renuka Shahane ने अपनी नई फिल्म, बदलते सिनेमा और बड़ी बजट पर की बात

2025-06-14 35 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: फिल्म अभिनेत्री और निर्देशक रेणुका शहाणे ने IANS को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपनी एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म 'लूपलाइन' (Loopline animated short film) के बारे में बात की, जो न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए जा रही है। इस खास बातचीत में उन्होंने फिल्मों की बदलती दुनिया, टीवी पर वापसी की संभावनाओं, और अपने पति आशुतोष राणा को लेकर भी दिलचस्प बातें साझा कीं। रेणुका ने बताया कि आशुतोष राणा ने हाल ही में चन्द्र बरदाई का किरदार निभाया है, जिस पर उन्हें बेहद गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि बतौर डायरेक्टर आशुतोष को निर्देशित करना एक बेहतरीन अनुभव रहा। आज की फिल्मों को लेकर रेणुका ने चिंता जाहिर की और कहा कि बड़ी बजट की फिल्मों में भी अब आर्ट और क्राफ्ट की कमी नजर आती है, जो एक डरावनी स्थिति बन चुकी है, खासकर प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स के लिए। उन्होंने यह भी माना कि कोविड के बाद हिंदी सिनेमा में ओटीटी का क्रेज काफी बढ़ा है और लोग अब ज्यादा डिजिटल कंटेंट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। साथ ही, उन्होंने रेसिज्म और सिनेमा के रोल पर भी अपने विचार रखे।<br /><br /><br />#RenukaShahane #Loopline #NYIFF2025 #AshutoshRana #ChandBardai #IndianCinema #OTTContent #PostCovidCinema #FilmFestival #HindiCinema #RacismInCinema #ShortFilm #CinematicArt #ContentMatters #FilmDirection #TVComeback #ActorCost #CinemaTrends #RenukaInterview #FestivalFilm

Buy Now on CodeCanyon