Surprise Me!

PM Modi के Canada आगमन पर क्या बोले कैलगरी के पंडित ?

2025-06-15 0 Dailymotion

कैलगरी ( कनाडा ) – पीएम मोदी आज जी-7 बैठक में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के लिए रवाना हुए। इस दौरान कनाडा के कैलगरी में हिंदू सोसायटी ऑफ कैलगरी के सदस्य पंडित धनेश शुक्ला ने कहा कि उसी दिन से मुझे बहुत खुशी है जिस दिन से यह मालूम चला है कि हमारे पीएम मोदी कनाडा आ रहे हैं। दोनों देश बहुत ही अच्छे हैं। दोनों देशों की इकोनॉमी काफी अच्छी होगी। वहीं उन्होंने कनाडा के पीएम द्वारा पीएम मोदी को न्यौता भेजे जाने पर कहा कि मैं भगवान को धन्यवाद देना चाहता हूं जो दोनों देशों की दोस्ती बेहतर हो रही है। कनाडा के जो नए प्रधानमंत्री बने हैं वो बहुत ही समझदार और बुद्धिमान हैं और मोदी जी हमारे तो सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना के साथ काम करते है। वहीं उन्होंने भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर कहा कि मोदी जी जैसा नेतृत्व देश को आगे ले जाने का काम करता है। देश बदला है और देश ने विकास किया उस विकास से हमको भी लाभ मिला है<br /><br />#PMModi #Canada #India #G-7 #Calgary #IndoCanadarelationship<br />

Buy Now on CodeCanyon