Surprise Me!

PM Modi के Canada आगमन पर Hindu society Calgary के प्रेसिडेंट प्रतिक्रिया

2025-06-15 37 Dailymotion

कैलगरी ( कनाडा ) – पीएम मोदी के कनाडा आगमन को लेकर हिंदू सोसायटी ऑफ कैलगरी के प्रेसिडेंट राज वर्मा ने कहा कि पिछले दिनों दोनों देशों के संबंध खराब हुए थे लेकिन जो हमारे देश के नए प्राइम मिनिस्टर है, उन्होंने जो स्टेप लिया वह काफी अच्छे हैं। पीएम मोदी को उन्होंने बुलाया किया। भारत वर्ल्ड की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है। यह दोनों देशों के लिए और काफी अच्छा रहेगा। वहीं उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी बेहतर काम कर रहे हैं। अगर दोनों देशों के संबंध बेहतर हो रहे हैं तो काफी अच्छी पहल है। बीच में दोनों देशों के संबंध जरूर खराब हुए थे लेकिन उसको भूल जाना चाहिए और नए सिरे से आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि अब इंडिया वर्ल्ड की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गई है जिससे दोनों ही देश का फायदा होगा।<br /><br />#PMModi #Canada #India #G-7 #Calgary #IndoCanadarelationship #HinduSocietyofcalgary<br />

Buy Now on CodeCanyon