Surprise Me!

PM Modi के Canada Visit को लेकर भारतवंशी इंजीनियर और कारोबारी ने दी प्रतिक्रिया

2025-06-15 249 Dailymotion

कैलगरी, कनाडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा दौरे को लेकर वहां रहने वाले भारतवंशियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। व्यापारी राजेश जायसवाल ने कहा कि दुनिया में हिंदू धर्म जिस तरह से बढ़ रहा है वो पीएम मोदी के कारण ही हो पाया है। हमारा देश आज ऊपर जा रहा है। मोदी जी इंडिया को उस लेवल पर ऊपर लेकर गए जिस लेवल पर किसी ने भी सोचा नहीं था। पहले एक गुस्सा था जब पीएम मोदी को नहीं बुलाया गया था जी-7 समिट में लेकिन जैसे ही खबर पता चली कि पीएम मोदी जी-7 समिट में आ रहे हैं तो हमारी सारी कम्युनिटी काफी खुश है। वहीं दूसरी तरफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर संदीप लालसेटा ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है मैं सोचता हूं कि कनाडा के लिए भारत को निमंत्रण भेजना जिस तरीके से मोदी साहब ने भारत की प्रगति में योगदान दिया है दुनिया उसको देख रही है।<br /><br />#ModiInCanada #G7Kananaskis #IndoCanadianExcitement #CalgaryDiaspora #ModiVisit2025 #GlobalIndia #IndiaCanadaTies #IndianDiaspora #EconomicDiplomacy #SoftPowerIndia 

Buy Now on CodeCanyon