Surprise Me!

राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की एक घंटा होटल में मुलाकात, उद्धव ठाकरे की बढ़ी टेंशन

2025-06-16 1 Dailymotion

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने की चर्चाओं के बीच अब राज ठाकरे देवेंद्र फडणवीस के साथ आते दिख रहे हैं. दोनों नेताओं ने होटल में एक घंटा मुलाकात की. इसके बाद उद्धव ठाकरे की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि वो राज ठाकरे के साथ गठबंधन को लेकर कई दिनों से प्रयास कर रहे हैं. अब इन बदले समीकरणों के क्या परिणाम हो सकते हैं देखिए- <br /><br />📢Disclaimer- <br />ये चैनल सिर्फ जानकारी देने का एक माध्यम है. किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई उद्देश्य नहीं है. इस चेैनल पर आने वाले सभी मेहमानों के विचार उनके अपने निजि विचार हैं. उनके विचारों के लिए चैनल किसी तरह से जिम्मेदार नहीं है. <br /><br />#uddhavthackeray #rajthackeray #devendrafadnavis #maharashtra #bmc #mahayuti

Buy Now on CodeCanyon