Surprise Me!

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सशस्त्र बल के एडीजीपी जयरामन गिरफ्तार

2025-06-16 165 Dailymotion

चेन्नई. प्रेम विवाह की पृष्ठभूमि में हुए नाबालिग अपहरण मामले में पद के दुरुपयोग पर कड़ी फटकार लगाते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को सशस्त्र बल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एच.एम. जयरामन की गिरफ्तारी के आदेश दिए। न्यायालय के आदेश की तुरंत तामील में पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। तिरुवलंकाडु पुलिस ने अपहरण मामले में जयरामन की लिप्तता की आशंका व्यक्त की थी। हाईकोर्ट ने इसकी पूरी तफ्तीश कर रिपोर्ट पेश करने और आइपीएस के खिलाफ मामला दर्ज करने को भी कहा है। तीस जून को एडीजीपी रिटायर्ड होने वाले हैं।

Buy Now on CodeCanyon