पोकरण कस्बे में एक सप्ताह में ही दूसरी बड़ी चोरी की वारदात होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गत 11 जून की रात कस्बे के सालमसागर तालाब के पास स्थित हनुमान मंदिर में चोरों ने ताले तोड़कर चांदी के छत्तर एवं नकदी चुरा ली थी। रविवार की रात कस्बे के विष्णुनगर में स्थित एक मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार विष्णुनगर निवासी मदनगोपाल पुत्र ओमप्रकाश वैष्णव ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार को वह अपने परिवार के साथ धार्मिक अनुष्ठान के लिए भीखोड़ाई गांव चला गया। सोमवार को सुबह पड़ौस में रह रही उसकी भाभी ने फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे हुए है, जिस पर वह पोकरण पहुंचा। यहां देखा तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, जो कट्टर से काटा गया था। <br />