पांच साल के लंबे इंतजार के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरु हो गई है। सोमवार को पहला जत्था सिलीगुड़ी से रवाना भी हो गया है। जत्थे में 36 यात्री शामिल हैं, इसमें 23 पुरुष और 13 महिलाएं हैं। ये सभी 18 मील बेस कैंप के लिए रवाना हुआ है, ये यात्रा लिपुलेख मार्ग की जगह नाथूला मार्ग से हो रही है। यात्रा फिर से शुरु होने के लिए श्रद्धालु सरकार की कूटनीति की तारीफ भी करते दिखे। <br /><br />#KailashMansarovarYatra, #china, #sikkim, #KailashMansarovarYatra2025, #importanceofkailashmansarovaryatra<br />