Raja Raghuvanshi हत्याकांड की जांच तेज हो गई है. मेघालय पुलिस आरोपियों को सीन रीक्रिएट करने के लिए सोहरा ले जाएगी. ये शिलांग के पास की वही जगह है जहां, राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या की गई थी. इस हत्या का आरोप उनकी पत्नी Sonam और उनके बॉयफ्रेंड Raj के ऊपर लगा है. पुलिस ने बताया कि मेघालय पुलिस इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के सभी आरोपियों को मंगलवार को सोहरा ले जाएगी, जिसमें उनकी पत्नी सोनम भी शामिल हैं. राजा की 23 मई को पूर्वोत्तर राज्य में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी. हत्या के सिलसिले में उनकी पत्नी सोनम, उनके कथित प्रेमी राज और तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है. पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने बताया कि हम अपराध स्थल को फिर से बनाने यानि क्राइम सीन री-क्रिएट करने के लिए सभी आरोपियों को सोहरा ले जा रहे हैं. वहां आरोपियों से क्या करवाया जाएगा? क्या क्या फॉलो होगा? जानने के लिए देखें पूरी खबर. <br /> <br />#rajamurdercase #crimescenerecreation #sonam