जैसलमेर ( राजस्थान ) – राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ के जवानों ने योग कर लोगों को संदेश दिया। भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले खास संदेश दिया। गौरतलब है कि देश की सरहदों पर विषम परिस्थितियों में कठोर ड्यूटी कर रहे जवानों के मेंटल पीस के लिए योगभ्यास को उनकी दिनचर्या में शामिल किया गया है। बीएसएफ द्वारा सुबह और शाम में एक-एक घंटे का योगा सेशन चलाया जाता है। बीएसएफ जवानों का संदेश है कि "हर भारतीय अपनाए योग"।<br /><br />#Yoga #Jaisalmer #Rajasthan #BSF #InternationlaYogaDay2025 #India<br />
