Surprise Me!

RPSC की ओर से आयोजित हुई RAS मुख्य परीक्षा 2024, क्या बोले अभ्यार्थी ?

2025-06-17 41 Dailymotion

राजस्थान लोक सेवा आयोग यानि RPSC की ओर से आज RAS मुख्य परीक्षा 2024 आयोजित की गई। परीक्षा अजमेर के 29 और जयपुर के 48 केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित हुई। परीक्षा में छात्रों की कुल उपस्थित 84.44 फीसदी रही। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले स्टूडेंट्स ने बताया कि पहले दिन सामान्य अध्ययन के पेपर-I की परीक्षा हुई, जिसमें question Paper संतुलित रहा और सवाल पाठ्यक्रम पर आधारित आए थे।<br /><br />#RPSC, #RPSCMainsExam2024, #RASMainsExam, #Jaipurrpsc, #Ajmerrpsc, #Rajasthan, #RajasthanPublicServiceCommissionExam

Buy Now on CodeCanyon