दिल्ली: बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी ने कांग्रेस सांसद जयराम नरेश के बयान पर पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को लताड़ते हुए कहा है कि जयराम नरेश हर सत्ता में रहे थे। वो तो कुछ ना कुछ बोलेंगे ही। सरकार कोई यू-टर्न नहीं ले रही है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जनगणना होगी और दो फेस में जनगणना होगी। पहले फेस पर आम जनगणना होगी और दूसरे फेस पर जाति के आधार पर जनगणना होगी कि किस जाति में कितने लोग, कहां-कहां और कैसे-कैसे रह रहे हैं।<br /><br />#RameshBidhuri #JayaramNaresh #BJPvsCongress #Census2025 #TwoPhaseCensus #CasteCensus #IndianCensus #PoliticalDebate #GovernmentNotification #PopulationCensus #IndiaPolitics<br />