Surprise Me!

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के दो महीने बाद फिर से खुले पर्यटन केंद्र, देखें वीडियो

2025-06-18 15 Dailymotion

<p>जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के करीब दो महीने हो गए. इस दौरान यहां के हालात बदले हैं. कई पर्यटन केंद्र खुल गए. सैलानियों की फिर चहल-पहल शुरू हो गई. अनंतनाग जिले में मशहूर बेताब घाटी सहित कई दूसरे पर्यटन स्थल मंगलवार को फिर से खुल गए. उसके बाद पर्यटकों का उन जगहों पर पर पहुंचने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया. ये पहलगाम हमले के बाद बीते दो महीनों से वीरान पड़ी थी. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से इन जगहों को बंद कर दिया गया था. उस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर सैलानी थे. पर्यटकों ने कहा कि वे सुरक्षा के लिए तैनात किेए गए पर्याप्त सुरक्षा बलों से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.</p>

Buy Now on CodeCanyon