Surprise Me!

बेसमेंट लबालब, दीवारें पूरी गिली, काई जमी, कभी भी हो सकती है अनहोनी

2025-06-18 1,993 Dailymotion

राज​र्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय भवन के बेसमेंट में फिर से पानी भर गया है। यहां पर बीते कई वर्षों से बारिश का पानी भरता आ रहा है। अब तक पानी रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और जिम्मदार एजेंसी ने कोई कदम नहीं उठाया है। ये अनहोनी होने का इंतजार कर रहे हैं। यह भवन करीब 27 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ और भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया। हालांकि दोनों भवनों के ऊपर कक्षाएं और विश्वविद्यालय के अ​धिकारी बैठे हुए हैं, जिनको डर सता है कि भवन कभी जमीन ढंस नहीं जाए। अब भवन के ऊपर वाले हिस्से की दीवारों में से भी पानी का रिसाव होने लगा है। इसके साथ ही दिवारों पर काई भी जमने लगी है। <br />

Buy Now on CodeCanyon