एक्ट्रेस हिना खान ने अपने फैंस के साथ अपनी छोटी- छोटी खुशियों को शेयर किया है । कैंसर से लड़ाई के दौरान करीब डेढ़ साल बाद हिना ने दो चोटियां बनाई हैं।'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिंक नाइट सूट में कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपनी दो चोटियों को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। हिना ने कैमरे की ओर क्यूट एक्सप्रेशंस देते हुए पोज किया।<br /><br /><br />#Hinakhanhair #hinakhanhairgrow #hinakhancancer #hinakhanpigtails #HinaKhanviralpictures #HinaKhannewlook #HinaKhanbreastcancer