मुंबई, महाराष्ट्र : इंडियन-ताइवानी एक्शन-हॉरर-कॉमेडी फिल्म Demon Hunters से इंटरनेशनल फिल्म में डेब्यू कर रहे एक्टर अर्जन बाजवा ने आईएएनएस से खास बातचीत की, इस दौरान उन्होंने फिल्म की कहानी पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने ताइवानी एक्टर जे.सी. लिन और रेजिना लेई के साथ की गई शूटिंग को डिस्कस किया। अर्जन ने वेब सीरीज बेस्ट सेलर के लुक और कैरेक्टर पर बात की, और श्रुति हसन और मिथुन चक्रवर्ती के काम करने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया । अर्जन ने साथ ही ये भी बताया की इंटरनेशनल फिल्म के अवाला वो और किन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं । <br /><br />#ArjanBajwa #DemonHunters #InternationalDebut #ActionMovie #HorrorComedy #IndianTaiwaneseFilm #JCLin #ReginaLei #ShrutiHaasan