Surprise Me!

Crypto Frauds से सावधान! Profit की गारंटी मिनटों में खाली कर सकती है Account

2025-06-18 3 Dailymotion

दिल्ली : राजधानी से क्रिप्टो फ्रॉड का मामला सामने आया है। दिल्ली की दक्षिण जिला साइबर पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो USDT क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों से लाखों की ठगी कर रहा था। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और 4 बैंक पासबुक बरामद हुई हैं। पुलिस को दी शिकायत में एक शख्स ने बताया कि उसे फेसबुक मैसेंजर के जरिए एक व्यक्ति ने संपर्क किया। आरोपी ने उसे एक क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करने को कहा और USDT में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। 10 लाख रुपये निवेश करने के बाद जब पीड़ित ने अपने पैसे निकालने चाहे तो उससे 30% “क्लियरेंस फीस” की मांग की गई। जिसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसे ठगा जा चुका है।<br /><br />#CyberFraud #CryptoCurrency #CryptoTrading #CryptoFraud #CryptoScam #CryptoInvestmentScam #CryptoThugs

Buy Now on CodeCanyon