एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह खूबसूरत सी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में अमायरा की स्माइल, स्टाइल और उनका कॉन्फिडेंस सबकुछ फैंस को इंप्रेस कर रहा है। अमायरा ने जो साड़ी पहनी है, वह शिमरी फैब्रिक से बनी हुई सिल्वर ग्रे टोन की मॉडर्न और स्टाइलिश साड़ी है, जिसे उन्होंने स्लीवलेस और मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है।<br /><br />#AmyraDastur #Amyrainsaree #SareeLook #GlamorousVibes #SilverSaree #BollywoodBeauty #TonedFigure #IndianFashion #EthnicWear