'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं', 'तुम्हें जो मैंने देखा', 'चलते चलते', और 'रात का नशा' इन हिट गानों को आपने मशहूर अभिजीत भट्टाचार्य की आवाज में जरूर सुना होगा। इन दिनों अभिजीत इटली की सैर कर रहे हैं। इस दौरान वह मिलान शहर के एक इटालियन इस्कॉन स्वामीजी से मिले। स्वामी जी से अभिजीत ने इटली में कृष्ण भक्ति को लेकर बार की और भारत जैसा खाना मिलने की बात की। स्वामीजी ने बताया कि भारत जैसा ही खाना और किर्तन यहां इटली में भी होता है। अभिजीत ने सोशल मीडिया के जरिए इस unbelievable मुलाकात के बारे में बताया। Unbelievable क्यों, आइए बताते हैं।<br /><br />#AbhijeetBhattacharya #MilanDiaries #ISKCONSwami #SpiritualJourney #BollywoodLegend #IconicVoice #ViralMoment #MusicalIcon #UnbelievableMeeting