वाराणसी, यूपी: वाराणसी में सावन माह की तैयारियों को लेकर श्री काशी विश्वनाथ न्यास और जिला प्रशासन की अहम बैठक हुई। 10 जुलाई से शुरू होने वाले पवित्र सावन माह में अनुमानित डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक रणनीति तैयार की है। मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी और अलग-अलग प्रवेश-निकास मार्गों की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सुबह 4 से दोपहर 12 बजे के बीच दर्शन करने की अपील की है ताकि भीड़ से बचा जा सके।<br /><br />#Varanasi #Sawan2025 #KashiVishwanath #SawanMonth #Pilgrimage #Saawan <br />