बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ED के सामने पेश हुए। उनके साथ उनके भाई सैंटिनो मोरिया भी मौजूद थे। दोनों से मीठी नदी घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ की गई। ED ने डिनो मोरिया को 18 जून को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह उस दिन पेश नहीं हुए। इससे पहले 12 जून को भी डिनो मोरिया से ईडी कार्यालय में पूछताछ की गई थी, जहां उनके बयान दर्ज किए गए थे। इससे पहले 6 जून को ईडी ने डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित आवास पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई कई घंटों तक चली थी। छापेमारी के बाद एजेंसी ने डिनो और उनके भाई सैंटिनो को 12 जून को तलब किया था। इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री योगेश कदम ने भी प्रतिक्रिया दी<br /><br />#DinoMorea #SantinoMorea #EDInquiry #MithiRiverScam #BollywoodNews #FinancialProbe #EDInvestigation #MoneyLaundering #BandraRaid #StatementRecorded