सिलीसेढ़ से 300 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ मिनी सचिवालय आ रहे हजारों किसानों को ढाई पैड़ी पर बेरिकेडिंग के जरिए रोका<br /><br />घंटो चला प्रदर्शन, किसानों को मनाने के लिए प्रशासन के अफसरों के साथ दिन में हुई दो वार्ता विफल<br />माहौल भांपकर शाम को जिला कलक्टर के साथ किसान प्रतिनिधि मंडल की बैठक, मिला आश्वासन<br /><br />एडीएम सिटी ने कहा, सिलीसेढ़ में बोरिंग लगाने के दूसरे विकल्प पर कार्य करने के लिए प्रस्ताव भेजा है, फिलहाल किसानों की मांग पर सहमति