धमतरी में घूमने के लिए एक प्रसिद्ध धार्मिक प्लेस है जो की सिहावा की पहाड़ियों पर स्थित है और यह आश्रम महेंद्र गिरी के नाम से काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं और यह एक महानदी का उद्गम स्थल भी है। इस आश्रम की सबसे खास बात यह है कि यह त्रेतायुग का प्रसिद्ध सिंगी ऋषि आश्रम है और यह आश्रम धमतरी जिले से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सिहावा गांव से इस आश्रम की दूरी 7 किलोमीटर की है। <br /> यहां पर आप आने के बाद कई सारी एक्टिविटीज कर सकते हैं जैसे कि ट्रैकिंग, नेचर व्यू, मॉर्निंग व्यू और इवनिंग व्यू जैसी एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं इस धार्मिक स्थल पर आप एक बार घूमने के लिए जरूर जाएं।