जमशेदपुर, 20 जून 2025, एएनआईः जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में हुई भारी बारिश ने राज्य के कई हिस्सों में तबाही मचा दी है। कई सड़कों के टूटने की खबरें हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। जमशेदपुर के समीप NH-33 पर बारिश का पानी ओवरफ्लो होने के कारण हाईवे पर कीचड़ फैल गया।स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क से पानी निकालने की कोशिश में बीच रास्ते मिट्टी हटाकर मलबा फैला दिया, जिससे स्थिति और खराब हो गई। इस अव्यवस्था के चलते अब प्रशासन ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है और मशीनरी तैनात कर दी गई है ताकि जल्द से जल्द मलबा हटाया जा सके बहरहाल NH-33 पर आज सुबह से ही लंबा जाम लगा हुआ है। वाहनों का तांता लग गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।