ब्रिटिश रॉयल एयर फ़ोर्स (RAF) के दो सैन्य विमान बुधवार (18) को उस समय क्षतिग्रस्त हो गए जब 'पैलेस्टाइन एक्शन' नामक समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी ली। यह घुसपैठ ब्राइज़ नॉर्टन एयरबेस में हुई, जो यूनाइटेड किंगडम में RAF की सबसे बड़ी सैन्य सुविधा है, और इसका उद्देश्य गाज़ा पट्टी में इज़रायली सैन्य अभियानों के प्रति ब्रिटेन के कथित समर्थन के खिलाफ विरोध जताना था।<br /><br />समूह के अनुसार, दो कार्यकर्ताओं ने इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग करके बेस में प्रवेश किया और दो वॉयजर विमानों के पास पहुँचे। उन्होंने पुनः उपयोग किए गए अग्निशामकों से विमानों के इंजनों पर लाल पेंट छिड़का — जो उनके अनुसार फिलिस्तीनी खून का प्रतीक है — और लोहे की छड़ों से अतिरिक्त संरचनात्मक नुकसान पहुँचाया। लाल पेंट रनवे पर भी फैला दी गई।<br /><br />कार्यकर्ता बिना पकड़े हुए बेस से निकलने में सफल रहे, जिससे इतनी संवेदनशील सैन्य सुविधा में सुरक्षा खामियों को लेकर गंभीर चिंताएँ उठीं।<br /><br />X @UKDefJournal<br /><br /><br /><br /><br /><br /><br /><br /><br />