Surprise Me!

Trump के निमंत्रण पर बोले PM Modi, ‘महाप्रभु की धरती पर आना ज्यादा जरूरी था’

2025-06-20 157 Dailymotion

भुवनेश्वर, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले, मैं G7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा में था। मेरी यात्रा के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मुझे फोन किया। उन्होंने कहा, 'आप पहले से ही कनाडा में हैं, तो वाशिंगटन भी आइए साथ में खाना खाएंगे बातें करेंगे।' उन्होंने गर्मजोशी से निमंत्रण दिया। मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति से सम्मानपूर्वक कहा, 'आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद, लेकिन मेरे लिए महाप्रभु की पवित्र भूमि पर जाना आवश्यक है और इसलिए, मैंने विनम्रतापूर्वक उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि महाप्रभु के प्रति आपका प्रेम और भक्ति मुझे इस पवित्र भूमि पर खींच लाई।<br /><br />#ModiInOdisha #OdishaHeritage #DevelopmentAndLegacy #UtkarshOdisha #MakeInOdisha #EasternGrowthEngine #SubhadraYojana #ViksitBharat #OdishaVision2036

Buy Now on CodeCanyon