Surprise Me!

Israel में फंसे भारतीय मजदूरों के परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार

2025-06-20 3 Dailymotion

ईरान और इजरायल के बीच जारी भीषण संघर्ष का असर अब उन भारतीय मजदूरों पर भी पड़ रहा है जो एक साल पहले नौकरी के लिए इजरायल गए थे। यूपी के बहराइच के मिहींपुरवा इलाके से करीब 150 से ज्यादा मजदूर रोजगार के लिए इजरायल गए थे। मजदूरों के परिजनों के माथे पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। इजरायल गए गोपाल की पत्नी कमलावती ने कहा कि जिस तरह हमारे पति सुरक्षित इजरायल जाकर 1 साल से काम कर रहे हैं। ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें सुरक्षित वापस घर तक भेजा जाए।<br /><br />#IranIsraelConflict #IndianWorkersInIsrael #BahraichMigrants #OperationSindhu #MEAIndia #IndianDiaspora #EvacuationPlan #SafetyFirst #GlobalConflictImpact #MiddleEastCrisis

Buy Now on CodeCanyon