ईरान और इजरायल के बीच जारी भीषण संघर्ष का असर अब उन भारतीय मजदूरों पर भी पड़ रहा है जो एक साल पहले नौकरी के लिए इजरायल गए थे। यूपी के बहराइच के मिहींपुरवा इलाके से करीब 150 से ज्यादा मजदूर रोजगार के लिए इजरायल गए थे। मजदूरों के परिजनों के माथे पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। इजरायल गए गोपाल की पत्नी कमलावती ने कहा कि जिस तरह हमारे पति सुरक्षित इजरायल जाकर 1 साल से काम कर रहे हैं। ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें सुरक्षित वापस घर तक भेजा जाए।<br /><br />#IranIsraelConflict #IndianWorkersInIsrael #BahraichMigrants #OperationSindhu #MEAIndia #IndianDiaspora #EvacuationPlan #SafetyFirst #GlobalConflictImpact #MiddleEastCrisis