Surprise Me!

International Yoga Day के मौके पर PM Modi की विश्व समुदाय से अपील

2025-06-21 1 Dailymotion

विशाखापट्टनम ( आंध्र प्रदेश ) – आज विशाखापट्टनम में पीएम मोदी ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विश्व समुदाय से शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि आज दुनिया तनाव से गुजर रही है। ऐसे में योग से हमें शांति की दिशा मिलती है। उन्होंने विश्व समुदाय से अपील करते हुए कहा कि आइए योगा फॉर ह्यूमैनिटी 2.0 चलाएं जहां इनर पीस ग्लोबल पॉलिसी बने, जहां योग ग्लोबल पार्टनरशिप का माध्यम बने। जहां हम मिलकर एक शांत और संतुलित विश्व को गति दें। जहां योग टकराव से सहयोग और तनाव से समाधान की ओर ले जाए।<br /><br /><br />#Visakhapatnam #PMModi #YogaDay #InternationalYogaDay #11th #WorldWar #War<br />

Buy Now on CodeCanyon