अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: एक दशक में बदली दिनचर्या व संवर रही सेहत, सैकड़ों लोग करते हैं नियमित योग,जिले में 40 योग कक्षाएं संचालित
2025-06-21 117 Dailymotion
हिण्डौनसिटी. एक दशक में योग के प्रति आई जागरुकता से लोग सौ दवा और एक हवा की राह पर चल पड़े हैं। सुबह मॉर्निंग वॉक करने से लेकर योगाभ्यास के शिविरों से लोगों की दिनचर्या में आए बदलाव से लोगों की सेहत संवरने लगी है।