Surprise Me!

UP के औरैया में टला ट्रेन हादसा, कोच के ब्रेक शू जाम, निकली चिंगारी और धुआं

2025-06-21 3 Dailymotion

औरैया,उत्तर प्रदेश : औरैया में बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। दरअसल औरैया के अछल्दा रेलवे स्टेशन पर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में तकनीकि खराबी आ गई और अचानक चिंगारी और काफी धुआं निकलने लगा। लोगों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। धुआं निकलना देख ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री डर की वजह से ट्रेन से कूदकर भागने भी लगे। हालांकि रेलवे के कर्मचरियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के एस-2 कोच में ब्रेक शू जाम हो गए थे। जिससे चिंगारी निकली और धुआं निकलने लगा।<br /><br /><br />#Auraiya, #Achhaldarailwaystation, #OdishaSamparkKrantiExpress, #brakeshoejam, #sparks, #smoke, #passengerpanic

Buy Now on CodeCanyon