<p>किसी ने सही कहा कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. इसका जीता जागता प्रमाण हैं नियति चित्रांश. नियति 14 साल की हैं और 42 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को आंखों में पट्टी बांधकर बजाने का हुनर रखती हैं. वह मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को अपना आइडल मानती हैं. नियति आंखों पर पट्टी बांधकर भारतीय और विदेशी इंस्ट्रूमेंट बजाती हैं. इसमें तबला, पियानो, कलिंगा, यूकुलेले, तबला, बांसुरी आदि शामिल है. दिल्ली के लक्ष्मी नगर की एक दुकान से वह अपने सभी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट खरीदती हैं और इस दुकानदार ने उनको अपनी दुकान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. दुकान पर आने वाले सभी नए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की जांच के लिए वह नियति को बुलाते हैं.</p>