Surprise Me!

Goa में Acharya Prashant के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने दी प्रतिक्रिया

2025-06-21 9 Dailymotion

गोवा: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विचारक और लेखक आचार्य प्रशांत ने योग के भौतिक रूप और युद्ध को लेकर कई बातें कहीं। गोवा में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट 30 से 35 जगहों पर किया गया। कार्यक्रम में आए लोगों ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की। बेंगलुरु के हितेश पटेल ने कहा कि असली योग अपने आप को जानना है मेरे जीवन में ये तरक्की हुई है। वहीं विकास ने कहा कि पहले मैं ये सोचता था कि योग का मतलब है व्यायाम करना लेकिन आचार्य जी से मिलने के बाद मुझे योग का असली मतलब पता चला है। नूतन ने कहा कि योग का मतलब अपनी उच्चतम संभावना को पाना है। मैंने आचार्य जी से सीखा कि अपने विरुद्ध युद्ध करना ही वास्तविक योग है।<br /><br /><br />#InternationalYogaDay #AcharyaPrashant #YogaBeyondExercise #LiveFromGoa #TrueYoga #SelfRealization #YogaTransforms #InnerBattle<br />

Buy Now on CodeCanyon