ऐसा बांध है जो की पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रसिद्ध हैं इस बांध को घूमने के लिए हर एक पर्यटक यहां जरूर आना चाहता है और जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बांध का निर्माण 1988 ई में किया गया था। जो कि 580 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है जो की काफी बड़ा बांध है। दोस्तो सोनठूर बांध जो है वो आस पास के जिलों व गांवों के लिए जीवन दयनीय का काम करता है। <br />ऐसा माना जाता है कि यह सोधू नदी जो है वो इसी बांध के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इस बांध को देखने के लिए हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक यहां आते जाते रहते हैं।