Surprise Me!

रायपुर में बड़ी संख्या में लोगों ने आचार्य प्रशांत के लाइव सेशन में लिया हिस्सा, योग को लेकर साझा किया अपना अनुभव

2025-06-21 2 Dailymotion

रायपुर, छत्तीसगढ़: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आचार्य प्रशांत जी के लाइव सेशन का आयोजन PVR Magneto रायपुर में किया गया। गोवा से यह सेशन लाइव प्रसारित किया गया, जिसे देशभर के 30 से अधिक शहरों में एक साथ दिखाया गया। आचार्य प्रशांत जी ने अपने प्रवचन में गीता के श्लोकों के माध्यम से योग को आत्मा की स्थिति और दुःख को छोड़ने की कला के रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आए दर्शकों ने बताया कि यह सेशन उनके लिए आंखें खोलने वाला रहा। उन्हें योग का एक नया, गहराई से जुड़ा, और जीवन के हर पहलू से जुड़ा रूप समझ में आया। कार्यक्रम के दौरान प्रकाशन स्टॉल भी लगाए गए, जहां आचार्य प्रशांत जी की किताबें उपलब्ध थीं।<br /><br />#InternationalYogaDay, #YogaDay, #YogDiwas, AcharyaPrashant, #Raipur, #Chhattisgarh, #India

Buy Now on CodeCanyon