Surprise Me!

VIDEO : अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस : योग की शक्ति से खैरथल भिवाड़ी बने आध्यात्मिक ऊर्जा का महासागर: देखें वीडियो ....

2025-06-21 1,560 Dailymotion

<br />अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खैरथल तिजारा जिला सहित भिवाड़ी में उत्साह का माहौल देखा गया। सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठन और आवासीय सोसायटी की ओर से जगह-जगह योग किए गए। <br />भाविप ने वेदांता गार्डन में योग दिवस मनाया। योग के बाद गोपीनाथ अस्पताल की ओर से हड्डी जांच शिविर लगाया गया जिसमें 150 से अधिक लोगों ने जांच कराई। अध्यक्ष अमित नाहटा ने बताया कि इस मौके पर एडीएम सुमित्रा मिश्र, आयुक्त मुकेश चौधरी, अनिल ङ्क्षसघल, एनके अग्रवाल, मीनाक्षी सोनी सहित लोगों ने योग किया। <br />आईएमए ने एक निजी होटल के गार्डन में योग दिवस मनाया। इस मौके पर डॉ. अजय गोयल, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. मुदित मित्तल, डॉ. अमृत लाल ङ्क्षसगला, डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. प्रसंग गर्ग, डॉ. नीता चौहान, डॉ. राखी बंसल सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।

Buy Now on CodeCanyon