Surprise Me!

कमला नगर में निकली भव्य जगन्नाथ यात्रा, सीएम रेखा गुप्ता हुई शामिल

2025-06-22 13 Dailymotion

दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कमला नगर में गीता भवन पंचायती भवन द्वारा आयोजित जगन्नाथ यात्रा में हिस्सा लिया। यह यात्रा पिछले 20 सालों से लगातार हो रही है और हर साल हजारों भक्त इसमें शामिल होते हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “आज कमला नगर में गीता भवन पंचायती भवन की ओर से बहुत ही सुंदर जगन्नाथ यात्रा निकाली गई, जो पिछले 20 वर्षों से हर साल निकाली जा रही है। इसमें हर बार हजारों भक्त भाग लेते हैं। जब मां सुभद्रा अपने भाइयों भगवान जगन्नाथ और बलभद्र के साथ यात्रा पर निकलती हैं  तो यह एक पावन दृश्य होता है। मैं सोचती हूं कि जैसे 27 तारीख को उड़ीसा में भगवान जगन्नाथ की मुख्य रथ यात्रा निकलेगी, वैसे ही तब तक दिल्ली के अलग-अलग मंदिरों में भी यह उत्सव मनाया जाता रहेगा। मैं दिल्लीवासियों को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।“<br /><br />#JagannathYatra #RathYatra2025 #RekhaGupta #KamalaNagarYatra #GeetaBhavan #LordJagannath #Balabhadra #Subhadra #DelhiEvents #DevotionAndFaith<br />

Buy Now on CodeCanyon