Surprise Me!

Leh की ऊंचाइयों पर शुरू हुई भारत की पहली Hydrogen Bus Service

2025-06-22 9 Dailymotion

लेह, लद्दाख: लेह की ऊंचाइयों पर अब भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस दौड़ती नजर आएगी। बस का ट्रायल रन शुरू किया गया है। पहली बार लेह में हाइड्रोजन बस सेवा शुरू होगी। कोल्ड डेजर्ट ऑफ इंडिया यानी लद्दाख के बेहद ठंडे तापमान में चलने वाली इन बसों को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में स्वत्रंता दिवस पर लद्दाख को देश का पहला कार्बन न्यूट्रल प्रदेश बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि लद्दाख की कई विशेषताएं हैं। हमें उनका संरक्षण और पोषण करना चाहिए। सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट के तहत बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTCP) के साथ समझौता किया है। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने लद्दाख के सबसे ऊंचे क्षेत्र में 11,562 फीट पर 1.7 मेगावाट का सोलर प्लांट बनाया है। इसके लिए लेह प्रशासन ने NTPC को 7.5 एकड़ जमीन लीज पर दी है।<br /><br />#HydrogenFuelCell #GreenHydrogen #NTPC #Leh #Ladakh #CarbonNeutral #CleanEnergy

Buy Now on CodeCanyon