Surprise Me!

पंजाब में सोनिया मान ने खोला नशे के खिलाफ मोर्चा

2025-06-22 12 Dailymotion

अमृतसर, पंजाब: पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए मॉडल और आम आदमी पार्टी की नेता सोनिया मान ने मोर्चा खोला है। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान चलाया है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा है कि आज की बैठक हमारी नशा विरोधी मोर्चा टीम के लिए थी क्योंकि हम 1 तारीख से अपने कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। हमने विधानसभावार नए समन्वयकों और जिला स्तर पर नियुक्तियों के साथ अपनी टीम का विस्तार किया है। बैठक में नए सदस्यों का परिचय और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा शामिल थी, जिसमें हमारे एजेंडे और जमीनी स्तर पर कार्रवाई के लिए गांव स्तर पर समितियां बनाना शामिल था। साथ ही उन्होंने नशा तस्करों को साफ चेतावनी दी है कि या तो वो ये काम बंद कर दें वरना हम उन्हें गांव में नहीं रहने देंगे।<br /><br />#DrugFreePunjab #SoniaMann #AntiDrugMovement #SayNoToDrugs #AAPPunjab #PunjabAgainstDrugs #YouthForChange #CleanPunjab #EndDrugAbuse

Buy Now on CodeCanyon