Surprise Me!

फिल्म की शूटिंग के दौरान Croatia में Kartik Aaryan काम और फन को परफेक्टली कर रहे हैं बलेंस

2025-06-22 80 Dailymotion

कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्म "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" की शूटिंग के लिए क्रोएशिया में हैं। वह अपने समय का भरपूर आनंद ले रहे हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो और वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने दिखाया कि वह अपनी बिजी शूटिंग शेड्यूल के साथ-साथ मजा और आराम कैसे कर रहे हैं। कार्तिक खूबसूरत जगहों की खोज करने से लेकर लोकल एक्सपीरियंस का आनंद लेने तक, काम और घुमने को मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। एक वीडियो में, एक्टर एक गेंद से खेलते हुए फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक दुसरी तस्वीर में वह एक लोकल पिज्जा आउटलेट के बाहर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।<br /><br />#KartikAaryan #TuMeriMainTera #CroatiaDiaries #OnLocation #FilmShoot #Wanderlust #BollywoodTravel #ScenicViews #PizzaLove #LiveMusicVibes

Buy Now on CodeCanyon