अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथ यात्रा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। भगवान की रथयात्रा 27 जून को परंपरागत रूट से ही निकलेगी। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा हर एक पहलू की जांच की जा रही है। रथ यात्रा शांति से संपन्न हो इसके लिए पुलिस की चौकसी सबसे महत्वपूर्ण रहेगी, जिसे लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में यात्रा के रूट और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखने को लेकर चर्चा की गई। यात्रा के लिए 24 जून को रिहर्सल भी कराई जाएगी। जिससे यात्रा के दौरान पुलिस हर तरह की स्थिति से अवगत रहे। <br /><br />#JagannathRathYatra2025, #RathYatradateandroute, #JagannathtemplePuri, #whyRathYatraiscelebrated, #wheredoesLordJagannathgo, #interestingfactsaboutRathYatra, #significanceofRathYatra, #hmedabadrathyatra<br />