मुंबई: आईएएनएस के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्टर मुनव्वर फारूकी और एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने 90 के दशक के मुंबई के वीडियो पाइरेसी कल्चर को दिखाया है। मुनव्वर ने आरिफ के रोल को एक स्ट्रगलिंग इंसान से अपराध के बॉस तक के सफर को इमोशनल और मेंटल रूप से चैलन्जिंग बताया। वहीं, उन्होंने बताया कि यह शो 90 के दशक की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। मुनव्वर ने अपने इस रोल को चुनौती बताया और इस शो के जरिए अपने फैंस को एक मैसेज भी दिया है।<br /><br />#MunawarFaruqui #KrystleDSouza #FirstCopy #WebSeries #Bollywood #Entertainment #VideoPiracyCulture #Crime #Acting #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS