Surprise Me!

एक्ट्रेस Kriti Kharbanda ने इंस्टाग्राम पर शेयर की नई तस्वीरें, फैंस ने जमकर की तारीफ

2025-06-23 36 Dailymotion

एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटो में कृति का लुक काफ़ी एलिगेंट और रॉयल नज़र आ रहा है। उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर का फ्लोई गाउन पहना है जो काफी क्लासी और ग्रेसफुल लग रहा है। इस आउटफिट में ऊपर का हिस्सा फिटेड टॉप जैसा है और नीचे की तरफ गाउन का घेर बहुत ही फ्लोई और स्टाइलिश है, जो चलते वक्त हवा में उड़ता दिख रहा है। कृति ने अपने लुक को सिंपल लेकिन स्टनिंग रखा है। उन्होंने हैवी एक्सेसरीज़ से बचते हुए सिर्फ गोल्डन स्टेटमेंट कफ और इयरिंग्स कैरी किए हैं।<br /><br />#KritiKharbanda #InstagramLook #ViralPhotos #ElegantStyle #RoyalLook #OffWhiteGown #FlowyDress #BollywoodFashion #GoldenCuff #StatementJewelry #MinimalStyle #FashionInspo #ClassyLook #GracefulOutfit #CelebrityStyle #DesiGlam #BollywoodActress #TrendingNow #StyleGoals #SocialMediaBuzz<br />

Buy Now on CodeCanyon