Surprise Me!

गांव में पहुंचा बीमार पैंथर, ग्रामीणों ने ली सेल्फी, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

2025-06-23 1,242 Dailymotion

<p>बूंदी: रामगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के रामपुरिया गांव में सोमवार को एक बीमार पैंथर के आबादी में पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई. पैंथर की कोई मूवमेंट न होने पर ग्रामीण उसके पास पहुंच गए और वीडियो व फोटो लेने लगे. एक ग्रामीण ने तो पैंथर के मुंह पर कपड़ा तक बांध दिया. सूचना पर रामगढ़ टाइगर रिजर्व टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को रेस्क्यू कर कोटा पशु चिकित्सालय भेजा गया. रेंजर सुमित कन्नौजिया के अनुसार पैंथर अस्वस्थ था और संभवतः किसी जहरीले जीव के काटने से उसकी हालत बिगड़ी होगी. आंखों की रोशनी भी प्रभावित प्रतीत हो रही थी. फिलहाल उसका इलाज जारी है. रेंजर ने ग्रामीणों को चेताया कि ऐसे मामलों में जानवर के पास जाना बेहद खतरनाक हो सकता है और तुरंत विभाग को सूचना देकर दूरी बनाए रखनी चाहिए. रामगढ़ क्षेत्र में लगभग 30-35 पैंथर होने का अनुमान है.</p>

Buy Now on CodeCanyon