<p>इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग कॉलोनी की मेन रोड पर आबकारी विभाग द्वारा नई शराब दुकान खोली गई है, जिसका स्थानीय महिलाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है. महिलाएं 4 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. सोमवार को महिलाओं ने हाथों में डंडा लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने चक्का जाम भी किया, जिसकी वजह से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी. बता दें कि जिस क्षेत्र में यह शराब दुकान खुली है, वह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा में आता है. महिलाओं ने कहा, "शराब दुकान हटाने को लेकर उन्होंने मंत्री जी से मुलाकात की थी. इसके बावजूद शराब दुकान नहीं हटी." उनका कहना है,"जब तक दुकान नहीं हटेगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा."</p>