Surprise Me!

swm news: भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर में खानापूर्ति: 45 स्कूलों ने नहीं दिखाई रूचि

2025-06-23 17 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. शिक्षा विभाग में एक बार फिर आदेशों की खानापूर्ति का मामला सामने आया है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर निदेशक तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर में खानापूर्ति की गई। हाल ही में शिक्षा निदेशक ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में 10 से 17 जून तक भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित करने के निर्देश जारी किए थे। मगर लक्ष्य की तुलना में 45 स्कूलों के संस्था प्रधानों ने ग्रीष्मकालीन शिविर में कोई रूचि नहीं दिखाई, जबकि जिन स्कूलों में ग्रीष्मकालीन शिविर हुए वहां भी खानापूर्ति की गई। <br />दरअसल, शिक्षा निदेशक के जारी आदेश में जिले में कुल 594 स्कूलों में 10 से 17 जून तक ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किए जाने थे। मगर जिले में 549 स्कूलों में ही इस अवधि में ग्रीष्मकालीन शिविर हो पाए। 45 स्कूलों के संस्था प्रधानों ने तो शिविर तक आयोजित नहीं किए है। <br />स्कूलों की नहीं हो सकी मॉनिटरिंग<br /> निदेशक के आदेशों को भले ही विभागीय व्हाट्सएप समूहों में तेजी से प्रसारित कर दिया गया हो लेकिन स्कूल स्तर पर शिक्षा अधिकारियों ने भी कम ही रुचि दिखाई और न मॉनिटरिंग हो सकी। ऐसे में जिस उद्देश्य से भाषा समर कैंप की योजना बनाई गई थी। वह विद्यालयों तक पहुंचते-पहुंचते केवल कागजों तक ही सीमित रह गई।<br />विद्यार्थियों की भागीदारी थी अनिवार्य<br />विभागीय आदेशानुसार प्रत्येक विद्यालय को 75 से 100 विद्यार्थियों की भागीदारी शिविर में सुनिश्चित करनी थी। जिला स्तर पर डाइट के सहयोग से तय की गई सात दिवसीय रूपरेखा में स्वपरिचय, संवाद अभ्यास, शब्दावली निर्माण, संस्कृति की समझ और आत्मविश्वास बढ़ाने जैसी गतिविधियां शामिल थी। यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बहुभाषिकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जाना था। हालांकि विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते न केवल स्कूल बंद रहे लेकिन कई विद्यालयों में तैयारी या कैंप की सुगबुगाहट तक देखने को नहीं मिली।<br />बजट का था प्रावधान<br />भाषा समर कैंप के आयोजन के लिए विभाग ने बजट का प्रावधान करते हुए स्कूल कपोजिट ग्रांट से खर्च की अनुमति दी थी। इसके लिए संस्था प्रधान को कैंप प्रभारी नियुक्त कर गतिविधियों का आयोजन करवाने और डाटा संकलित कर अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के निर्देश थे।<br /><br />फैक्ट फाइल...<br />-जिले के 594 स्कूलों में आयोजित किए जाने थे भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर।<br />- जिले में 549 स्कूलों में हो पाए ग्रीष्मकालीन भाषा शिविर।<br />-10 से 17 जून तक चयनित स्कूलों में होने थे कैंप। <br />- हर स्कूल में 75 से 100 विद्यार्थियों की होनी थी भागीदारी<br />- सरकारी आंकड़ो के अनुसार 45 स्कूलों में नहीं हुए कैंप।<br />-शिविर में 11 हजार 175 विद्यार्थियों की होनी थी संख्या।<br />-1563 अभिभावक व 743 अध्यापकों की होनी थी संख्या। <br />........................<br />इनका कहना है...<br />सभी स्कूलों में भाषा समर कैंप को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए थे। ब्लॉक स्तर से निगरानी होनी थी। जिले के जिन स्कूलों में कैंप नहीं हुए है, तो इसकी जांच करवाई जाएगी। विभागीय आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। <br />कृष्णा शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सवाईमाधोपुर <br /><br /><br />

Buy Now on CodeCanyon