Surprise Me!

Lalu Yadav द्वारा RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर Vijay Sinha ने कसा तंज

2025-06-24 51 Dailymotion

पटना, बिहार: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि ये लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तथाकथित शिष्य हैं जिन्होंने लोकतंत्र को कलंकित किया, संविधान को दागदार किया और और एक सजायाफ्ता आर्थिक अपराधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और सत्ता में बैठकर ये लोग जनता के आदर्शों और मूल्यों को विकृत करते हैं। इस राजद संस्कृति ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। ये बिहार के हितैषी नहीं है बल्कि बिहार को बर्बाद करने वाले लोग हैं।<br /><br /><br />#LaluYadav #RJDPolitics #BiharPolitics #CorruptionInPolitics #DemocracyAtStake #JPNarayanLegacy #PoliticalControversy #DeputyCMStatement #SatyagrahVsCorruption #IndianPolitics #RJDUnderFire #ConstitutionalCrisis<br />

Buy Now on CodeCanyon