Surprise Me!

Iran Israel संघर्ष को लेकर भारत के रुख पर बोले Tehseen Poonawalla

2025-06-24 0 Dailymotion

पुणे, महाराष्ट्र: ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है। इस मुद्दे पर जब कांग्रेस के ईरान के पक्ष में होने के आरोप लगे, तो राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने स्पष्ट किया कि यह कहना गलत है कि कांग्रेस सिर्फ ईरान के समर्थन में है। उन्होंने कहा कि इजरायल भी भारत का मित्र है और ईरान भी, भारत और इन दोनों देशों के बीच सदियों पुराना संबंध है। कुछ भाजपा समर्थक इस बात से खुश होते हैं कि इजरायल ईरान पर हमला कर रहा है, लेकिन क्या हमने यह सोचा है कि अगर ईरान का एयरस्पेस बंद हो गया तो भारत अफगानिस्तान या सेंट्रल एशिया तक कैसे पहुंचेगा ? आपात स्थिति में भारत को तेल कहां से मिलेगा ? भारत चाहता है कि ईरान और इजरायल के बीच शांति स्थापित हो, क्योंकि दोनों ही भारत के मित्र हैं। जब राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर सवाल उठाया गया कि क्या कांग्रेस बीजेपी की मदद कर रही है, और क्या राहुल गांधी अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभा रहे हैं, इस पर तहसीन पूनावाला ने कहा कि विपक्ष के नेता ने चुनाव आयोग को लेकर कुछ गंभीर सवाल उठाए हैं। बीजेपी इन सवालों का जवाब देने के बजाय व्यक्तिगत हमले कर रही है।<br /><br />#IndiaCallsForPeace #ModiOnIranIsrael #BalancedForeignPolicy #TehseenPoonawalla #IndiaFriendsWithIranAndIsrael #StrategicConnectivity #EnergySecurity #DiplomacyFirst<br />

Buy Now on CodeCanyon