आज बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर अफताब शिवदासानी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 25 जून 1978 में मुंबई में जन्मे आफताब शिवदासानी ने बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी। वह सिर्फ 14 महीने की उम्र में विज्ञापन में नजर आए और इसके बाद कई टीवी विज्ञापनों का हिस्सा बने। उन्होंने 1987 में रिलीज हुई 'मिस्टर इंडिया', 'शहंशाह', 'चालबाज' जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया।<br /><br />#AftabShivdasani #HappyBirthdayAftab #BollywoodActor #ChildArtist #MastMovie #Kasoor #ZeeCineAward #FilmfareNominee #ComedyKing #Hungama #Masti #GrandMasti #HorrorFilm #1920EvilReturns #SpecialOps15 #OTTStar #VersatileActor #BollywoodJourney #ComebackStar #FamilyMan<br />